सेवा संकल्प द्वारा समय समय पर जरूरतमंद और निर्धन लोगों को दवाएं,कपड़े एवं अन्य जरूरत के सामान वितरित किये जाते है।आज नव वर्ष 2021 के शुभारंभ में सेवा संकल्प एवं भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल द्वारा लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में कम्बल वितरण अभियान का शुभारंभ श्री अजय कुमार खन्ना जी (महा उपप्रबंधक-भारतीय स्टेट बैंक) के कर कमलों से कम्बल वितरण कर के किया।
Blanket Distribution in Lucknow Supported by SBI
