सेवा संकल्प के कार्यकर्ताओं द्वारा लखनऊ,बटाला पंजाब एवं उत्तराखंड ग्राम के chanfi ,भीमताल की मलिन बस्तियो में संचालित सेवा संकल्प निःशुल्क शिक्षा केन्द्र के बच्चों संग दीपावली का पर्व उन्हें अनार,चकरगिन्नि,फुलझड़ी,मिठाई,फल , कही पका हुआ भोजन तो कही राशन सामग्री बाँट कर मनाया गया।आपके सहयोग का बहुत बहुत धन्यवाद।आपके सहयोग और साथ से ही इस कोविद 19 की दुर्लभ स्थितियो मे सेवा संकल्प इन्हें खुशियां बांट पाया है।शीघ्र ही माण्डा ब्लॉक के अन्य 300 निर्धन परिवारों को राशन किट भी बांटी जाएगी।यदि आप या आपका कोई सहयोगी इस कार्य मे अपना अंशदान करना चाहे तो दिए गर नंबर पर संपर्क करेI 9621776704/9621771119