सेवा संकल्प द्वारा आज माण्डा ब्लॉक प्रयागराज के ग्रामीणक्षेत्रों के दिव्यांगों को ट्राईसाईकल एवं व्हीलचेयर तथा सेवा संकल्प द्वारा संचालित शिशु वाटिका स्कूल (सामान्य, दिव्यांगजन एवं मानसिक विक्षिप्त बच्चों हेतु निःशुल्क आवासीय विद्यालय) को जैकेट ,गरम वस्त्रों का का वितरण कैबिनेट मिनिस्टर श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी एवं श्री नंद किशोर जी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रयागराज के करकमलों से किया गया।(बिना किसी सरकारी अनुदान के सहयोगियों के सहयोग से वितरण किया गया)
Wheelchair distribution in Prayagraj Supported by JIV Daya
![Wheelchair distribution in Prayagraj](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossless,ret_img,w_960,h_640/https://sewa-sankalp.com/wp-content/uploads/2021/02/139541728_2123690057765598_2324530862009162442_n.jpg)